अतरपुरा चौराहा पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा
हापुड, सीमन : हापुड़ के अतरपुरा चौराहा पर असमाजिक तत्वों का जमावड़ा होने से लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अतरपुरा चौराहा पर नगर पालिका के गेट के बाहर लगे प्याउ पर यह असामाजित तत्व हाथों में गिलास लेकर रोजाना इकट्ठे हो जाते हैं। नवरात्रि के पर्व के दौरान इन असामाजिक तत्वों से लोगों की परेशानी और भी बढ़ जाती है। भोर में महिलाएं अतरपुरा चौराहा पर स्थित मां पत्थवारी और चंडी रोड पर स्थित मां चंडी महारानी के दर्शन करने के लिए जाती है जिन्हें इन असामाजिक तत्वों का सामना करना पड़ता है।