12 फुट लम्बा अजगर मिलने से हड़कंप

 

12 फुट लम्बा अजगर मिलने से हड़कंप

हापुड, सीमन :  सिम्भावली ब्लाक के गांव सलौनी में शनिवार की सुबह एक खेत में 10-12 फुट लम्बा अजकर मिलने से हड़कंप मच गया। किसान अमरजीत के खेत में शनिवार की सुबह धान की झड़ाई चल रही थी तभी कुछ लोगों की नजर एक विशाल अजगर पर पड़ी तो उन्होंने शोर मचा दिया। मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। ग्राम प्रधान प्रेम चौधरी ने वन विभाग को खेत में अजकर निकलने की सूचना दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर अजगर को पकड़ लिया और किसी वन में छोड़ने के लिए अपने साथ ले गई।