CBSE 10 Result: निपुन ने हासिल किए 100 प्रतिशत अंक, जुड़वा भाई को मिले 99.8 प्रतिशत अंक
हापुड़, सीमन : सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा के परिणाम मंगलवार की दोपहर को घोषित हो गए। हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित संजय विहार निवासी निपुन गोयल ने शत प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद हापुड़ में टॉप किया है। निपुन गोयल को 100 प्रतिशत अंक मिले हैं। जिले में सीबीएसई के लगभग 40 स्कूल है जिनमें दसवीं में सत्र 2020-2021 में 4800 छात्र पंजीकृत थे। जिले में 10वीं का रिजल्ट शत प्रतिशत है।
चार छात्रों ने संयुक्त रुप से हासिल किए 99.8 प्रतिशत अंक:
जनपद हापुड़ में चार छात्रों ने 99.8 अंक हासिल कर जिला में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर संयुक्त रुप से दीवान स्कूल के निकुंज गोयल, दिल्ली पब्लिक स्कूल के अर्जुन गौतम, विदिता गोयल, रेनबो स्कूल की छात्रा आयुषी ने 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
तीन छात्रों ने संयुक्त रुप से हासिल किए 99.6 प्रतिशत अंक:
संयुक्त रुप से दीवान स्कूल के छात्र दिव्यांशु गोयल, डीपीएस की छात्रा झिलमिल बंसल, रेनबो स्कूल की छात्रा खुशी चौहान ने संयुक्त रुप से 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
जुड़वा भाईयों ने लहराया परचम:
हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित संजय विहार कॉलोनी में रहने वाले निपुन गोयल तथा निकुंज गोयल दोनों जुड़वा भाईयों ने जिले में अपने परिवार का नाम रोशन किया है। निपुन ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं जबकि निकुंज ने 99.8 प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया है।