हापुड़: मां-बेटी का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिलने से हड़कंप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली के गांव भोवापुर में स्थित एक घर में रविवार की सुबह मां-बेटी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। कमरे में मां का शव फंदे से लटका मिला। इस दौरान घर में सांस-ससुर मौजूद थे।
बता दें कि मामला गांव भोवापुर का है जहां रविवार की सुबह कमरे में मां और बेटी का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। मां का शव फंदे से लटका मिला जिसका नाम रिंकी पत्नी रवि है। इस दौरान रविर नौकरी पर ड्यूटी करने के लिए गया था जबकि घर में सांस-ससुर ही मौजूद थे। दोनों को कुछ अनोहोनी का अंदेशा हुआ तो संज्ञान में आया कि रिंकी और उसकी बेटी की मौत हो चुकी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।