दो बदमाशों से लाखों का केबिल बरामद
हापुड़, सीमन :जनफद हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पिलखुवा पुलिस ने चैकिंग के दौरान 02आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के कब्जे से 04 तार की केबिल 18 गेज तांबा मोटा,19 गुणा 24 तारगेज की केबिल व लोहा कवर बरामद किया है।आरोपी पिलखुवा के रमपुरा के इरफान व दिलशाद हैं।