आई टी सेल के सहप्रभारी का हुआ स्वागत
हापुड़,सीमन : श्री शान्ति स्वरूप कृषि इंटर कॉलिज हापुड़़ के परिसर में मंगलवार को समारोह आयोजित कर प्रदेश आईटी सेल सहप्रभारी अजय कुमार का अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रभुदयाल जयंत नें अजय के संगठन के प्रति लगाव की प्रशंसा की और यूटेक के सभी कार्यक्रम में सहयोग का आश्वासन दिया। दीवान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ऋषिपाल सिंह ने यूटेक संगठन की सराहना करते हुए अजय कुमार को शुभकामनाएं दी और सभी प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया।
यूनिक टीचर्स इम्प्लाइज कमेटी (यूटेक) के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप 'सरल' ने दीवान इंटर कॉलेज के स.अ. एवं हापुड़ निवासी अजय कुमार को प्रदेश आईटी सेल सहप्रभारी /क्षेत्रीय प्रभारी मुरादाबाद मंडल नियुक्त किया है। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया
प्रभारी जे.पी.सेठ ने कहा कि इस नियुक्ति से शिक्षकों का आईटी सेल सशक्त होगा और सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर हम पुरानी पेंशन के मुद्दे को सरकार के सम्मुख प्रभावी ढंग से रख सकेंगे।
इस मौके पर उप प्रधानार्य कर्मवीर सिंह,देवमणि सिंह,जगदीश प्रसाद, अरविंद कुमार, डॉ सोहन कुमार, डॉ राम कुमार, विद्यानदीश सिंह, रविन्द्र कुमार, सुमत प्रसाद शर्मा,राकेश चंद शर्मा, कृष्ण मुरारी शर्मा, जितेन्द्र कुमार, जितेन्द्र सिंह, राम कुमार, मनोज कुमार, राजवीर सिंह,संजीव कुमार, अजीत कुमार, सुरेश चन्द्रा, अजय कंशल, सुनील कुमार, तुषार कौशिक, मनोज कुमार, राजकुमार,नवीन कुमार, दिनेश कुमार, महेश गुप्ता, राकेश कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे।