शिवरात्री पर भक्तों ने किया भोले का जलाभिषेक

 

शिवरात्री पर भक्तों ने किया भोले का जलाभिषेक

हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में शिवरात्री पर्व धूमधाम से मनाया गया और श्रद्धालुओं ने शिवालयों पर पहुंच कर भोले का दूध मिश्रित जल से जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।

हापुड़ के गांव सबली के प्राचीन शिवमंदिर, श्री चंडी मंदिर, श्री मंशा देवी मंदिर, श्री देवीमंदिर, बाबूगढ़ के गांव छपकौली के श्री श्यामेश्वर महादेव मंदिर, गांव दत्तियाना के भूतों वाला मंदिर तथा गढ़ के नक्का कुंआ पर शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं ने महादेव का जलाभिषेक किया और पूजा सामग्री का अर्पण किया। शिवभक्तों ने निर्धनों को भोजन कराया और दान दिया।

कोविड-19 वायरस के संक्रमण के कारण गतवर्षों की भांति मंदिरों पर भीड़ नहीं देखी गई फिर भी पर्याप्त संख्या में श्रद्धालु मंदिरों पर पहुंचे और जलाभिषेक किया। कांवड यात्रा पर प्रतिबंध के बावजूद काफी श्रद्धालु हरिद्वार व ब्रजघाट से गंगाजल लेकर हापुड़ आए। इसके अतिरिक्त जनपद की नगर पालिकाओं, जिला पंचायत ने गंगाजल से भरे टैंकर मंदिर परिसरों में भेजे ताकि शिवभक्तों को सहज ही गंगाजल उपलब्ध हो सकें। मंदिरों पर विशेष सफाई तथा रोशनी की गई।