हापुड़: शहर के चार स्थानों पर मिलेगा हाईस्पीड फ्री इंटरनेट
हापुड़, सीमन/पुलकित अग्रवाल : हापुड़ वासियों के लिए एक खुशखबरी है। शहर के चार स्थानों पर हाईस्पीड इंटरनेट लगाए जाएंगे जो कि लोगों को निःशुल्क मिलेगा। इसके लिए नगर पालिका परिषद हापुड़ जल्द ही रेलवे रोड, अतरपुरा चौपला, मेरठ रोड तिराहा, तहसील चौपला, बस स्टैंड तथा रेलवे स्टेशन में से चार स्थानों का चयन करेगी। इस संबंध में कंपॉनियों से भी बात की जा रही है। डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के मकसद से फ्री इंटरनेट मुहैया कराया जाएगा।