सावन के दूसरे सोमवार को श्रद्धालुओं ने किया भोले का जलाभिषेक

 

सावन के दूसरे सोमवार को श्रद्धालुओं ने किया भोले का जलाभिषेक

हापुड़, सीमन  : सावन मास के दूसरे सोमवार को भगवान भोले का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब शिवालयों की और उमड़ पड़ा। हापुड़ के सबली, छपकौली तथा दतियाना के मंदिरों में शिवभक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया और पूजन सामग्री अर्पित की।

हापुड़ के पास के गांव दत्तियाना में भगवान शिव का एक प्राचीन मंदिर है जिसे भूतों वाला मंदिर भी कहते हैं बताते हैं कि इस मंदिर का निर्माण भूतों ने कराया था। सोमवार को भोर होते ही पूजन सामग्री के साथ श्रद्धालुओं का भूतों वाला मंदिर पहुंचना शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने भोले का जलाभिषेक करके भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की। कोविड-19 प्रोटोकोल के तहत ही श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश मिला।