हापुड़ः बृजघाट आया
बरेली का सर्राफ लापता
हापुड़, सीमन : बरेली से बृजघाट गंगा आया 35 वर्षीय सर्राफ
लापता हो गया। पुलिस ने सर्राफ की स्कूटी बृजघाट से बरामद की है। बरेली की पाश
कालोनी प्रेम विहार का 35 वर्षीय सर्राफ विनय गोयल मंगलवार को स्कूटी पर सवार होकर
बृजघाट आया था, परंतु वह घर नहीं आया। सर्राफ के परिवारजन खोजते-खोजते बृजघाट आए
तो सर्राफ की स्कूटी मिल गई जिससे इस बात की आशंका है कि सर्राफ बृजघाट पर ही गायब
हुआ है। बृजघाट पुलिस चौकी प्रभारी अमित कुमार का कहना है कि बरेली थाने में
सर्राफ की गुमशुदगी दर्ज है और बृजघाट पर भी सर्राफ को खोजा जा रहा है।