हापुड़ः दहेज लालचियों को जेल भेजा

 

हापुड़ः दहेज लालचियों को जेल भेजा

हापुड़, सीमन  : सिम्भावली पुलिस ने दहेज को दो कथित लोभियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि गांव भोवापुर के रवि व उसके पिता इंद्रपाल पर दहेज के लालच में बहू की हत्या करने का आरोप है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 498 ए, 323, 304बी, 302 तथा 3/4 दहेज प्रतिवेध अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज है।