हापुड़ में 7 सड़कों
के निर्माण से लाखों ग्रामीण लाभान्वित
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के तीनों ब्लाकों हापुड़, गढ़,
धौलाना के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में सात सड़कों का निर्माण कार्य शुरु होगा
जिसका प्रस्ताव पीएमजी-एसवाई ने शासन को भेज दिया हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क
योजना के अंतर्गत इन सड़कों का निर्माण होगा जिन पर करीब 54 करोड़ रुपए खर्च होगा।
प्रस्तावित सड़कें है जिनका निर्माण होना है- हापुड़ में निजामपुर से रघुनाथपुर,
पूठा हुसैनपुर, हाफिजपुर, उबारपुर होते हुए मेरठ-बदायूं मार्ग, बुलंदशहर हाईवे से
करीमपुर, नान, भटियाना, बड़ौदा होते हुए सपनावत मार्ग, बुलंदशहर हाईवे से डीडीजी
मार्ग, गढ़ मेरठ मार्ग से झड़ीना, गढ़ स्याना मार्ग से रजापुर, पिलखुवा-धौलाना
मार्ग से बझैड़ा खुर्द, पिलखुवा-धौलाना से भोवापुर मार्ग। प्रस्तावित मार्गों के
निर्माण के साथ-साथ चौड़ीकरण भी किया जाएगा। सात सड़कों के निर्माण से करीब 50
गांवों के ग्रामीण लाभान्वित होंगे तथा यातायात सुगम होगा