महंगाई
के विरोध में रालोद का प्रदर्शन
हापुड़, सीमन/अशोक
तोमर : केंद्र व प्रदेश सरकार पर नाकामी का आरोप लगाते हुए पेट्रोलियम दामों
में वृद्धि के विरोध में रालोद ने सोमवार को हापुड़ में विरोध व्यक्त किया और 7
सूत्री मांगों का एक ज्ञापन उपजिला मैजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश को दिया।
रालोद
हापुड़ के युवा जिला अध्यक्ष हेमंत मिश्रा, प्रो. अब्बास अली खान, शिवकुमार चौधरी,
योगेश जाखड़, शकील फारुकी, जगदीश, गुलवीर आदि नगर पालिका हापुड़ के परिसर में
पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया।
रालोद
की प्रमुख मांग है कि पैट्रोल व डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए। किसानों को
गन्ने के बकाया का भुगतान ब्याज सहित किया जाए। कोरोना से मृतक के परिवारों को चार
लाख की मदद की जाए। पैगासस जासूसी कांड की जांच कराई जाए। कोरोना काल की छात्रों
की फीस माफ की जाए।
रालोद
कार्यकर्ताओं ने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन उपजिला मैजिस्ट्रेट को दिया।