पुलिस द्वारा खदेड़ने के बाद बाइपास पर हुआ असदुद्दीन ओवैसी का स्वागत
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का काफिला गुरुवार को हापुड़ से होता हुआ गुजरा। इस दौरान गाड़ियों और कार्यकर्ताओं को संभालने में पुलिस के पसीने छूट गए। असदुद्दीन औवेसी निजामपुर स्थित हापुड़ बाईपास पर कुछ ही सेकेंडों के लिए रुके जहां कार्यकर्ताओं ने बुका देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद औवेसी का काफिला हापुड़ दिल्ली रोड पर प्रवेश हुआ और तहसील चौपला से बुलंदशहर रोड होता हुआ मुरादाबाद के लिए निकल गया। इस दौरान औवेसी के हजारों समर्थक सड़कों पर उतर आए। सैंकड़ों वाहन काफिले में शामिल हो गए।
बता दें कि औवेसी का स्वागत समारोह पहले ट्रांसपोर्टनगर के पास था लेकिन पुलिस ने परमीशन न होने पर कार्यकर्ताओं को जमकर फटकारा और खदेड़ दिया। लाठियों से लैस पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ताओं को तितर-बितर कर दिया। यातायात और कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया।
जिलाध्यक्ष हापुड़ साबिर कार्यकर्ताओं के सथ बाईपास पर चले गए और असदुद्दीन ओवैसी का स्वागत किया जिसके बाद वह तहसील चौपला से होते हुए बुलंदशहर रोड से मुरादाबाद के लिए रवाना हो गए। सुबह लगभग साढ़े 9 बजे औवेसी का स्वागत समारोह ट्रांसपोर्टनगर के पास था लेकिन औवेसी लगभग दो घंटे की देरी से हापुड़ पहुंचे जहां बाईपास पर उनका स्वागत किया गया।