कूड़े के ढेर से घिरा मोक्षधाम
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी अनुज सिंह सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दे रहे हैं लेकिन इसके बाद भी कर्मचारी हैं कि मानने को तैयार नहीं है। मामला हापुड़ तहसील के क्षेत्र गांव मनसूरपुर का है जहां मोक्षधाम गंदगी से पटा हुआ है। कूड़े और गंदगी के ढेर के बीच खड़ा ये मोक्षधाम गंदगी की बदबू झेल रहा है।
हापुड़ की मीनाक्षी रोड से 500 मीटर की दूर पर गांव मनसूरपुर स्थित है जहां चंद्रमणि स्कूल के पीछे मोक्षधा बना है। ग्रामीण मंजित सिंह ने बताया कि यहां के हालात ऐसे हैं कि यहां खड़े होना भी दूभर हो जाता है। यहां गंदगी का अंबार काफा समय से है और बारिश में तो यहां स्थित और भी बदतर हो जाती है। बता दें कि मोक्षधाम एक पवित्र स्थल माना जाता है जिसपर गंदगी का कलंक लगा है और लापरवाही की बू आ रही है।