विकास न होने से खफा परिवारों का धरना

 

विकास न होने से खफा परिवारों का धरना

हापुड़, सीमन:  हापुड़ की आदर्श नगर कालोनी दस्तोई रोड के सैकड़ों परिवारों ने सोमवार को जिला कलैक्ट्रेट पर धरना देकर जिला प्रशासन को अपने-अपने घरों की चाबियां सौंपने का ऐलान किया है। सैकड़ों परिवार नाली, खड़ंजे का निर्माण न होने तथा विकास से वंचित रहने के कारण क्षुब्ध है।

वरिष्ठ नागरिक रामभूल की अगुवाई में सैकड़ों परिवार का विकास न होने से क्षुब्ध है और वे गत एक पखवाड़ा से आंदोलनरत है। इस आंदोलन में महिलाएं व पुरुष तथा बच्चे शामिल है।

रामभूल बताते है कि गत 15 वर्ष से सैकड़ों परिवार नारकीय जीवन व्यतीत कर रहे है। आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला है। विकास के अभाव में कोई उनके मकानों को खरीदने के लिए भी तैयार नहीं है। गत एक सप्ताह से वे धरने पर बैठे है, कोई सुनने को तैयार नहीं है।

रामभूल, नंदकिशोर, प्रेमपाल आदि ने जिला प्रशासन को सूचित किया है कि सैकड़ों परिवार सोमवार को जिला मुख्यालय पर धरना देकर घरों की चाबियां सौंपेंगे। यह धरना मांग पूरी होने तक जारी रहेगा।

 

Popular posts
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image
चंद सेकेंड में पांच कारों की बैटरियां चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
Image
अन्तर्राज्यीय लुटेरा गिरोह के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार: गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Image
महिला ने रोडवेज बस में बच्चे को दिया जन्म, एंबुलेंस कर्मचारी की खूब हुई सराहना
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image