महंगाई के खिलाफ कांग्रेस जन सोमवार को सड़कों पर उतरेंगे
हापुड़,सीमन: शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक गोयल के आवास पर रविवार को एक बैठक पूर्व विधायक गजराज सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने बताया है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर कांग्रेस पार्टी जनपद हापुड़ में 12 जुलाई दिन सोमवार को पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ जिला मुख्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन करेगी। कांग्रेसियों द्वारा यह प्रदर्शन बैलगाड़ी व तांगा द्वारा गांधी प्रतिमा से शुरू होकर गोल मार्किट,सर्राफा बाजार,पुराना बाजार होते हुए सिकंदर गेट तक किया जाएगा। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा हैं कि देश में बढ़ती मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस जन कार्यक्रम में अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
बैठक में सैयद अयाजुद्दीन, दिनेश चंद शर्मा, बदरुद्दीन कुरैशी, अंकित शर्मा, अरविंद शर्मा, नरेश कुमार भाटी, मोनिका शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।