ग्रामीण की हत्या कर शव खेत में फैंका
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर : जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ के गांव भदस्याना
के जंगल में बदमाशों ने एक ग्रामीण की हत्या कर शव फैंक दिया। ग्रामीणों की सूचना
पर पुलिस ने गुरुवार की सुबह शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
पुलिस सूत्रों से
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव भदस्याना के उमरपाल का 40 वर्षीय बेटा अनिल,
बहादुरगढ़ में एक दुकान पर नौकरी करता था। बुधवार की देर शाम तक वह घर नहीं लौटा
तो अनिल की खोजबीन शुरु की गई। गुरुवार की सुबह अनिल का शव गांव भदस्याना के निकट
एक खेत में पड़ा हुआ मिला। आशंका है कि अनिल की गला घोटकर हत्या की गई है। पुलिस
ने शव पोस्टमार्टम को भेज कर अज्ञात लोगों को विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।