गढ़-मेरठ हाइवे चौड़ीकरणः हापुड़ के कई गांव की जमीन होगी अधिग्रहित

 

गढ़-मेरठ हाइवे चौड़ीकरणः हापुड़ के कई गांव की जमीन होगी अधिग्रहित

हापुड़, सीमन :  गढ़ से मेरठ यात्रा करने वालों के लिए एक राहत भरी खबर है। गढ़-मेरठ हाइवे के चौड़ीकरण कार्य सितम्बर में शुरु हो जाएगा। चौड़ीकरण के लिए जनपद हापुड़ के कई गांव की भूमि को अधिग्रहित किया जाएगा। जिसमें एक हजार 237 किसानों की लगभग 40.37 हैक्टेयर जमीन शामिल है।

जनपद हापुड़ के ये गांव है

गांव बदरखा, नानपुर, लौधीपुर, दौतई, खिलवाई, जनुपुरा, पोपई, सौभन तथा गांव निजामपुर हिरनपुरा गांव से हाईवे के चौड़ीकरण के लिए जमीन ली जाएगी।

आपकों बता दें किसानों के मुआवजे के लिए पचास करोड़ रुपए की दूसरी किस्त जारी की जा चुकी है। इससे पहले 35 करोड़ की धन राशि जारी हुई थी। मेरठ-गढ़ हाइवे को चौड़ीकरण से कई जिलों और राज्यों को फायदा होगा। एनएचएआई ने इसका नाम 709 ए रखा है।