सावन के प्रथम सोमवार को जलाभिषेक के लिए गंगाजल लेकर शिव मंदिर पहुंचा टैंकर हापुड़ ,सीमन/सूवि : सावन के प्रथम सोमवार को भोले के जलाभिषेक में किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मंदिरों व आसपास में विशेष व्यवस्था की गई है। ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख मंदिर छपकौली व सबली के परिसर व आसपास को पंचायती राज विभाग ने विशेष सफाई अभियान चलाकर चमका दिया है। अभियान जिलाधिकारी अनुज सिंह के निर्देश पर चल रहा है यह अभियान 8 अगस्त तक जारी रहेगा। मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह और जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह अभियान पर नजर रखे हुए हैं। दोनों अधिकारियों की कोशिश है कि जनता को बेहतर साफ सफाई व स्वच्छ जल मिले। छपकौली मंदिर के परिसर में ब्रजघाट से गंगाजल लेकर एक टैंकर पहुंच चुका है। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में ही गंगाजल की व्यवस्था की गई है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत त्रिभुवन कौशिक इन ग्राम पंचायतों में सफाई मौके पर मौजूद रहकर कर रहे है। इनके सहयोग के लिए 6 पंचायत सचिव भी लगाए गए हैं। छपकौली का मंदिर और बछलौता के तालाब व सड़क किनारे सफाई के लिए 30 कर्मचारी लगाए गए हैं । तीन टीमें लगी हुई हैं। एक टीम बछलौता तालाब पर, एक टीम शिव मंदिर परिसर और एक टीम मंदिर की ओर जाने वाली सड़क को साफ करने के लिए लगी है। अच्छी सफाई हो और मालवा भी तुरन्त हटे इसके लिए जेसीबी भी लगाई गई है। ऐसी ही सबली में भी तीन टीमें एक मंदिर परिसर व पास में, एक तालाब के पास और एक गांव में मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर। जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने हिदायत दी है कि तालाब, मंदिर परिसर व सड़क के किनारे सफाई में कोई कमी न रहे। एडीओ पंचायत व सचिवों से सफाई की पल पल की जानकारी ले रहे हैं।
सावन के प्रथम सोमवार को जलाभिषेक के लिए गंगाजल लेकर शिव मंदिर पहुंचा टैंकर