घटिया मोबिल ऑयल बनाने के आरोप में मुकेश गोयल गिरफ्तार

 घटिया मोबिल ऑयल बनाने के आरोप में मुकेश गोयल गिरफ्तार

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर : जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात पुलिस ने हापुड़ के स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित कृष्णा नगर कालोनी के एक मकान पर छापा मार कर नकली मोबिल आयल तैयार करने वाले एक कारखाने का खुलासा किया है। पुलिस ने  मुकेश गोयल के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मुकेश से 67 लीटर घटिया मोबिल ऑयल के अलावा ब्रांडेड डब्बे और रेपर बरामद किए हैं।

बता दें कि पुलिस को सूचना मिली की जनपद हापुड़ के गांव दोहिनी का एक व्यक्ति हापुड़ आकर कृष्णा नगर कालोनी में रहने लगा और उसने मशहूर कम्पनियों के नाम से नकली मोबिल आयल तैयार करने का धंधा अपना लिया। आरोपी वाहनों की सर्विस करने वाले कारीगरों से मशहूर ब्रांड की कम्पनियों के खाली डिब्बे खरीद कर ले आता था और उन डिब्बों में घटिया मोबिल आयल भरकर पुनः बाजार में बेच देता था। इस नकली मोबिल के तीन-चार बार इस्तेमाल करने से ही वाहन का इंजन बैठ जाता था।

थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि एक सूचना पर पुलिस ने छापा मार कर कार्रवाई की और आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने मौके से मशहूर ब्रांड के खाली डिब्बे और 67 लीटर खराब मोबिल आयल बरामद किया है। पुलिस ने मुकेश गोयल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मुकेश 80 से 100 रुपए में घटिया मोबिल ऑयल खरीदता था और उसे ब्रांडेड बनाकर मार्किट में 350 रुपए का बेचता था। मुकेश इस काम को काफी समय से कर रहा था।



Popular posts
महिला ने रोडवेज बस में बच्चे को दिया जन्म, एंबुलेंस कर्मचारी की खूब हुई सराहना
Image
अन्तर्राज्यीय लुटेरा गिरोह के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार: गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Image
चंद सेकेंड में पांच कारों की बैटरियां चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image