गन्ना मूल्य चार सौ रुपए घोषित किया जाए

 

गन्ना मूल्य चार सौ रुपए घोषित किया जाए

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर : भारतीय किसान संघ जनपद हापुड़ के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को हापुड़ के जिलाधिकारी के कार्यालय में एक चार सूत्री ज्ञापन देकर गन्ना मूल्य चार सौ रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग की।

संघ के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सोलंकी व सचिव शिवराज त्यागी ने शुक्रवार को किसानों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन दिया। उन्होंने ज्ञापन में मांग की है कि गन्ने का मूल्य चार सौ रुपए प्रति क्विंटल तय किया जाए। किसानों को गन्ने के बकाया का शीघ्र भुगतान किया जाए तथा गन्ना मिलों की पिराई क्षमता बढ़ाई जाए तथा पिराई सत्र 15 अक्टूबर से शुरु हो।