सांसद
दानिश जामिया मिलिया इस्लामिया अंजुमन में सदस्य नामित
हापुड़, सीमन : गढ़मुक्तेश्वर से बहुजन समाज पार्टी के सांसद
कुंवर दानिश अली को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया अंजुमन
का सदस्य नामित किया है।
बता दें कि सांसद
कुंवर दानिश अली ने जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय से ही ग्रेजुएन किया है। शिक्षा
ग्रहण करते हुए छात्र राजनीति के मध्य से ही राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश किया
है। जामिया अंजुमन में तीन सदस्य सांसद होते है जिनमें दो लोकसभा से तथा एक
राज्यसभा से मनोनीत किया जाता है।
43 वर्षीय सांसद
कुंवर दानिश हापुड़ के रहने वाले हैं और राजनीति उन्हें विरासत में मिली है। दानिश
के दादा कुंवर मौहम्मद अली भी विधायक व सांसद रह चुके है।