उद्यमियों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

 

उद्यमियों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

हापुड़, सीमन:  इंडियन इंडस्टीज एसोसिशएन धीरखेड़ा चेप्टर के तत्वावधान में रविवार को औद्योगिक क्षेत्र धीरखेड़ा परिसर में वृक्षारोपण किया गया और पर्यावरण संरक्षण की उद्यमियों ने शपथ ली।

मेरठ के सहायक श्रम आयुक्त घनश्याम सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी चंद्रप्रकाश व सुभाष भारती, आईआईए चैप्टर के प्रमोद गोयल, सचिव शांतनु सिंघल, विजय शंकर शर्मा, राजेंद्र गुप्ता, पवन शर्मा, प्रतीक जैन, गिरीश गुप्ता आदि ने पौधारोपण किया और पर्यावरण महत्व पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लिया।