आंदोलनकारी किसानों को दूध भेजा
हापुड़, सीमन : केंद्रीय कृषि कानूनों को वापिस लेने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के लिए शुक्रवार को हापुड़ के किसानों ने गाजीपुर बार्डर पर दूध भेजा।
भाकियू के नेता ज्ञानेश्वर त्यागी व टेन पाल सिंह के नेतृत्व में व जिला उपाध्यक्ष गौरव सिंह नवादा के सौजन्य से शुक्रवार को ग्राम नवादा बुलंदशहर रोड हापुड़ से 3.20 कुंतल दूध की सेवा गाजीपुर बॉर्डर आंदोलन के लिए दी गई । जिसमें तेजवीर सिंह प्रधान, यशपाल सिंह फौजी, समैंश पाल सिंह,विपिन सिंह दीपक चौधरी जी, अंकित सिंह, हैप्पी सिंह, मुन्नू सिंह,हरेंद्र सिंह ने योगदान किया ।