सैल्फी ले रहा
व्यक्ति नहर में डूबा
हापुड़, सीमन : नहर किनारे खड़े होकर सैल्फी लेना एक व्यक्ति को
इतना महंगा पड़ा कि नहर में डूबने से उसकी मौत हो गई और शव सैकड़ों मील दूर जाकर
मिला। यह मामला सोमवार का है और शव मंगलवार को मिला।
दिल्ली के लक्ष्मी
नगर स्थित मंगल पांडे नगर का राजीव जैन परिवार के साथ सोमवार को बृजघाट गंगास्नान
के लिए आए थे और जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव अठसैनी में नहर के
किनारे खड़े होकर परिवार के साथ सैल्फी लेने गए। राजीव का अचानक पैर फिसल गया और
वह नहर के पानी में बह निकले। परिवार वालों ने शोर मचाया, परंतु राजीव को नहीं बचा
सके। गढ़ पुलिस के सहयोग से राजीव का शव मंगलवार को जनपद बुलंदशहर के गांव लखावटी
के निकट गंग नहर से बरामद हुआ है।