अवैध रुप से शराब बेचते हुए पुलिस ने भोले को धर दबोचा

 

अवैध रुप से शराब बेचते हुए पुलिस ने भोले को धर दबोचा

हापुड़, सीमन  : हापुड़ के अतरपुरा चौपला पर अवैध रुप से शराब बेचने व अवैध रुप से लोगों को शराब पिलाने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 22 पव्वे शराब के बरामद किए है।

बता दें कि हापुड़ के अतरपुरा चौपला पर नगर पालिक के गेट के ठीक सामने अतरपुरा का भोले लम्बे समय से एक खोखे में जूस बेचने के आड़ में शराब पिलाने का धंधा करता आ रहा है। मौका लगने पर वह शराब भी बेचने लगता है। भोले के शराब बेचने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसे पुलिस ने संज्ञान लिया और आरोपी भोले को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 22 पव्वे शराब बरामद की है।