गाजियाबाद व नोएडा के वाहन चोर पकड़े गए
हापुड़, सीमन : पिलखुवा पुलिस ने दो
वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो बाइक, तमंचा व चाकू बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि पिलखुवा पुलिस वाहनों
की चैकिंग कर रही थी दो वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आरोपी नोएडा के सैक्टर-44
का साहिल व डासना का बाबू है। आरोपियों से बरामद बाइकों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी
थी। बरामद बाइकें पिलखुवा व दिल्ली से चोरी गई थी।