असंगठित क्षेत्र के कामगारों को मिल सकेगी सामाजिक सुरक्षा

असंगठित क्षेत्र के कामगारों को मिल सकेगी सामाजिक सुरक्षा

हापुड़, सीमन : उत्तर प्रदेश द्वारा असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा देने के उद्देश्य से सामाजिक सुरक्षा बोर्ड का गठन किया गया है। हापुड़ के सहायक श्रम आयुक्त सुभाष चंद यादव ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत जैसे धोबी, दर्जी, माली, मोची, नाई, बुनकर, रिक्शा चालक, घरेलू कामगार, कूड़ा बीनने वाले कर्मकार, हाथ ठेला चालक, बाइक व साइकिल मिस्त्री, आटो चालक व अखबार बांटने वाले, 45 प्रकार के कर्मकार विभिन्न योजनाओं का लाभ हासिल करने के लिए बोर्ड की बेवसाइट www.upssb.in पर अपना आनलाइन पंजीकरण शीघ्र ही पूर्ण करा लें। जिससे वे उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित हो सके।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में बोर्ड द्वारा मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता एवं मुख्य मंत्री जन आरोग्य योजना में इलाज के लिए प्रतिवर्ष पांच लाख रुपए तक आर्थिक सहायता का प्रावधान है। उन्होंने असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों से अपील की है कि वे उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड में जल्द से जल्द अपना पंजीयन जन सुविधा केंद्रों के माध्यम से करा लें, जिससे उन्हें बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिल सकें।



Popular posts
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image
चंद सेकेंड में पांच कारों की बैटरियां चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
Image
अन्तर्राज्यीय लुटेरा गिरोह के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार: गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Image
महिला ने रोडवेज बस में बच्चे को दिया जन्म, एंबुलेंस कर्मचारी की खूब हुई सराहना
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image