गाँव बागड़पुर व सिमरौली में वृक्षारोपण
हापुड़, सीम (ehapurnews.com): हिंदू युवा वाहिनी भारत (युवा मोर्चा), हापुड़ के तत्वाधान में गुरुवार को कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया। गाँव बागड़पुर व सिमरौली जिला प्रभारी विपुल प्रजापति व जिला अध्यक्ष महेश प्रजापति के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया और लोगो को वृक्षों का महत्व समझाते हुए बताया कि हमारे जीवन में वृक्ष बहुत जरूरी हैं, कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की बहुत अधिक कमी आ गयी थी, इसलिए सभी को वृक्षारोपण करना चाहिए, वृक्ष है तो ऑक्सीजन है। बता दें कि इस कार्यक्रम का गुरुवार को तीसरा दिन है। इस मौके जिला सयोजक नरेन्द्र चौधरी, वीरेन्द्र कुमार, रविन्द्र कुमार, सोनी कुमार, वीरेन्द्र कुमार और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।