मुफ्त राशन के साथ
अब थैला भी मुफ्त
हापुड़ सीमन : अब राशन उपभोक्ताओं को राशन डिपुओं पर राशन लेने
के लिए थैला बैग लेकर जाने की जरुरत नहीं
है। अब उपभोक्ताओं को मुफ्त में मिलने वाले गेहूं व चावल के साथ बैग भी मिलेगा।
ये थैले हापुड़ के
राशन कार्यालय में पहुंच गए है। उम्मीद है कि अगले एक-दो दिन में उपभोक्ताओं को
मिलने लगेंगे। इन थैलों पर मोदी-योगी की फोटो अंकित है।