एक सप्ताह तक करेंगे पौधरोपण
हापुड़, सीमन: हिंदू युवा वाहिनी भारत युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने 8 दिन तक पौधारोपण करने का निर्णय लिया है।निर्णय के तहत मंगलवार के पहले दिन कार्यालय ततारपुर मोड़ गढ़ रोड हापुड़ में पौधरोपण किया गया। संगठन के जिला अध्यक्ष ने बताया मानव के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है जिससे हमें ऑक्सीजन प्राप्त होने में सहायता मिलती है।इस मौके फर विपुल प्रजापति जिला प्रभारी व जिला अध्यक्ष महेश प्रजापति व जिला महामंत्री अंकित दीक्षित व देवेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।