शराब के दो धंधेबाज
गिरफ्तार
हापुड़, सीमन : शराब के धंधेबाजों के विरुद्ध अभियान चलाकर
पुलिस ने दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर 70 पव्वे शराब बरामद की है।
पुलिस के अनुसार
थाना बाबूगढ़ पुलिस ने गांव आलमगिर के ब्रजेश उर्फ बंटी को 30 पव्वे तथा पटना
मुरादपुर के कासिद को हापुड़ देहात पुलिस ने 40 पव्वे शराब के साथ गिरफ्तार किया
है। आरोपियों ने हापुड़ से शराब लाकर गांव में बेचना स्वीकार किया है।