सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे फरियादी
हापुड़, सीमन/अशोक
तोमर : कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद जुलाई माह के तीसरे
शनिवार को जनपद हापुड़ की तीनों तहसीलों हापुड़, धौलाना व गढ़मुक्तेश्वर पर
सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जनपद के जिलाधिकारी अनुज सिंह व पुलिस
अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, सीएमओ डा.रेखा शर्मा ने गढ़मुक्तेश्वर
में समस्याएं सुनी।
हापुड़ में उपजिलाधिकारी
सत्य प्रकाश व तहसीलदार गजेंद्र सिंह ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। गांव
बछलौता के सोनू कुमार, चितौली के सूबेपाल, मधुबन कालोनी हापुड़ के प्रमोद व
जितेंद्र, खड़खड़ी के ईश्वर चंद, मुशर्दपुर के गुलजार, मोरपुरा का राजेंद्र, बड़ौदा
का भूषण त्यागी, ग्रीन पार्क का हरेंद्र सिंह आदि अपनी-अपनी समस्याएं लेकर
सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित हुए।
जिलाधिकारी अनुज
सिंह ने कहा है कि जिन फरियादियों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण नहीं हुआ है,
वे निराश न हों। फरियाद से संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वह पूर्ण
गुणवत्ता के साथ जांच कर तीन दिन में समस्या का निस्तारण करें। जिलाधिकारी के
समक्ष 16 फरियादी अपनी-अपनी फरियाद लेकर पहुंचे जिनमें से चार समस्याओं का मौके पर
ही निस्तारण कर दिया गया।