ई. योगेश कुमार को नियम विरुद्ध पदच्युति किया गया: प्रदर्शनकारी
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर : राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में शुक्रवार को हापुड़ के आवास कॉलोनी स्थित अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पर बिजली कर्मियों ने प्रदर्शन किया और अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा।
हापुड़ में शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ईजीनियर योगेश कुमार अवर अभियंता विद्युत वितरण मंडल संभल को नियम विरुद्ध पदच्युति किया गया है। इस संबंध में कोई कारण बताओं नोटिस जारी नहीं किया गया है, जो कि नियमों के खिलाफ है। प्रदर्शकारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन अधीक्षण अभियंता यूके सिंह को सौंपा।