गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के नौजवान रोजगार के अभाव में परेशान
हापुड़, सीमन:गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र के नौजवान रोजगार न मिलने से परेशान हैं और भविष्य अंधकार में महसूस कर रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के नेता आशुतोष शर्मा ने बताया गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा के नौजवान कोई रोजगार न होने की वजह से परेशान हैं।
आशुतोष शर्मा ने बताया लगातार जनसंपर्क के माध्यम से अब तक हजारों नौजवानों से मिलना हुआ है जिनसे बातचीत करने पर यह बात सामने आती है कि गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र में नौजवानों के लिए रोजगार के लिए कोई साधन नहीं है, जिसकी वजह से नौजवानों का कोई भविष्य नजर नहीं आता है।
आशुतोष शर्मा ने बताया कि पिछले 5 सालों में सरकार ने कोई भी ऐसा कार्य नहीं कराया है जिससे गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा के नौजवानों को रोजगार मिल सके और उनका जीवन सुरक्षित हो सके।
इस विषय को लेकर सभी नौजवानों में आक्रोश है और सरकार के खिलाफ नाराजगी है।
समाजवादी नेता आशुतोष शर्मा ने बताया समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही पहली प्राथमिकता युवाओं को बेहतर भविष्य के लिए तैयार करना और गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र में रोजगार के साधन उपलब्ध कराना रहेगा।