मवेशी चोर गिरोह के दो सदस्य पुलिस ने दबोचे

 

मवेशी चोर गिरोह के दो सदस्य पुलिस ने दबोचे

हापुड़, सीमन :  जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने मवेशी चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य सहित एक डेरी मालिक को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह के तीन सदस्य फरार है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस, एक बाइक, दो भैंस, भैंस चोरी में इस्तेमाल एक वाहन बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि थाना बहादुरगढ़ पुलिस गश्त पर थी एक लोडर वाहन को जांच के लिए रोका गया वाहन में दो भैंस लदी थी । वाहन में सवार व्यक्ति के कड़ी पूछताछ पर पता चला की आरोपी थाना परिक्षितगढ़ की नई कालोनी का शाहनवाज है,जो 25 हजार रुपए का थाना स्याना से इनामी अपराधी रह चुका है। आरोपी ने दोनों भैंसों को चोरी की बताया। पूछताछ के दौरान शाहनवाज ने पुलिस को बताया कि वह अपने साथी सम्भल के अनीस व थाना सरदना के दानिश व फिरोज के साथ अलग-अलग स्थानों से भैंस की चोरी करते है और चोरी गई भैंस को सरदना के मौहल्ला खारीकुआं के शादाब जो एक डेरी का संचालन करता है के यहां छिपाते है। पुलिस ने आरोपी शाहनवाज व डेरी मालिस शादाब को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य आरोपी फरार है। पुलिस ने आरोपियों कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस, एक बाइक, दो भैंस, भैंस चोरी में इस्तेमाल एक वाहन बरामद किया है।



Popular posts
महिला ने रोडवेज बस में बच्चे को दिया जन्म, एंबुलेंस कर्मचारी की खूब हुई सराहना
Image
चंद सेकेंड में पांच कारों की बैटरियां चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image
अन्तर्राज्यीय लुटेरा गिरोह के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार: गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Image
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image