हापुड़: गांव श्यामपुर में फायरिंग करने वाले दो दबंगों को ग्रामीणों ने पकड़ा

 हापुड़: गांव श्यामपुर में फायरिंग करने वाले दो दबंगों को ग्रामीणों ने पकड़ा

हापुड़, सीमनजनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार की देर शाम छह बाइकों पर सवार 10 दबंगों ने गांव श्यामपुर में एक घर पर धावा बोल दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी। घटना से गुस्साए श्याम नगर के ग्रामीणों ने दबंगों को पर हल्ला बोल दिया और मौके से दो आरोपियों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। हालांकि इस दौरान आठ आरोपी भाग खड़े हुए।

बता दें कि कुछ दिन पहले पीड़ित अपने परिवार के साथ मेरठ क्षेत्र के गांव अटौला में गया था जहां उसने कुछ दबंगों पर मारपिटाई और लूटपाट का आरोप लिखवाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित का कहना है कि गुस्साए दबंगों ने रंजिशन एक योजनाद्ध तरीके से गांव श्यामपुर में उसके घर पर हल्ला बोल दिया और खुलकर दस राउंड फायर किए। इस दौरान पीड़ित युवक ने किसी तरह घर में घुसकर अपनी जान बचाईय़ मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बदमाशों पर हमला कर दिया और दौरान बदमाशों की जमकर धुनाई की। हालांकि आठ बदमाश भाग खड़े हुए लेकिन दो दबंग ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए। ग्रामीणों ने आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो बाइक एक तमंचा बरामद किया है। फिलहाल आठ आरोपी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।



Popular posts
महिला ने रोडवेज बस में बच्चे को दिया जन्म, एंबुलेंस कर्मचारी की खूब हुई सराहना
Image
चंद सेकेंड में पांच कारों की बैटरियां चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image
अन्तर्राज्यीय लुटेरा गिरोह के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार: गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Image
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image