सरस्वती मेडिकल के खिलाफ छात्रों का जबरदस्त हंगामा, धोखाधड़ी का आरोप
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर: जनपद हापुड़ के अस्पतालों पर लगातार विवादों का कलंक लगता जा रहा है। ताजा मामला सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस का है जहां सैंकड़ों इंटर्नों ने सरस्वती प्रशासन के खिलाफ स्ट्राइक करदी और नारेबाजी की।
गुरुवार की सुबह 10 बजे कई सौ इंटर्न अस्पताल में इकट्ठा हुए और ओपीडी बंद करा दी। अपनी तीन मांगों के समर्थन में इंटर्नों ने अस्पताल को जमकर कोसा और धोखाधड़ा का आरोप लगाया। स्ट्राइक के तीन घंटे बीतने के बाद भी अस्पताल प्रशासन ने सभी छात्रों से बात करना मुनासिब तक नहीं समझा। छात्रों ने अस्पताल पर कई आरोप लगाते हुए सिम्स पर लाखों रुपए ऐंठने का आरोप लगाया।
कई सौ छात्रों ने अस्पताल के खिलाफ मोर्चा खोला। उनका कहना है कि अस्पताल ने उनसे कोविड में ड्यूटी तो कराली लेकिन भत्ता नहीं दिया और सरकारी आदेशों के बाद भी छात्रों का पूरा स्टायफंड भी नहीं दिया जा रहा है।
छात्रों ने अस्पताल में जबरदस्त हंगामा किया और सिम्स के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
छात्रों ने अस्पताल के खिलाफ नारे लगाए। छात्रों का कहना है कि उन्होंने कई बार अस्पताल से इसकी शिकायत की लेकिन किसी ने उनकी सुध नहीं ली। अस्पताल लगातार छात्रों को टरकाता रहा और सरकारी नियमों की अनदेखी करता रहा। छात्रों का कहना है कि उन्होंने जिला प्रशासन व संबंधित अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की लेकिन अभी तक किसी ने कार्रवाई नहीं की है।