एसडीओ यसेंद्र कुमार ने किया विद्युत उपकेंद्र का औचक निरीक्षण
हापुड़, सीमन : विद्युत आपूर्ति में किसी तरह समस्या न आए इसके लिए अधिकारी लगातार बिजली घरों और क्षेत्रों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में एसडीओ यसेंद्र कुमार ने दिल्ली रोड पर स्थित 33/11 केवी उपकेंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारी ने रजिस्टर चैक किया। हालांकि इस दौरान किसी तरह की कोई कमी नहीं मिली। विद्युत आपूर्ति से संबंधित निर्देश मैजूद कर्मचारियों को दिए। शुक्रवार की सुबह यह निरीक्षण एसडीओ द्वारा किया गया। इस दौरान जेई मौर्य व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।