विपक्ष के इरादे नेक नहीः सांसद राजेंद्र
हापुड़, सीमन : हापुड़-मेरठ संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने शनिवार को हापुड़ में विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यालय पर शहरी व ग्रामीण इलाकों से आए लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अफसरों को निर्देशित किया।
सांसद ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है और सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाएं समाज के हर वर्ग के लिए लाभकारी हैं और लोगों को आगे आकर योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।
उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के इरादे नेक नहीं हैं और विपक्ष विकास के हर मुद्दे पर रोड़ा अटका रहा है। नए कृषि कानून किसानों के हित में है और विपक्ष किसानों को बरगला रहा है।
इस अवसर पर विधायक विजयपाल, चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत सहित अनेक भाजपाई उपस्थित थे।