दिनदहाड़े महिला के गले से चेन झपटी
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर : थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत एक बाइक सवार दो बदमाश
कालीनदी टोल के पास एक महिला के गले से चेन झपट कर फरार हो गए।
कुचेसर चौपला से उधम सिंह के साथ रीना बाइक पर बुधवार को हापुड़ आ रही थी
कि काली नदी टोल के पास एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पीछे से आकर रीना के गले से
चेन झपट ली और फरार हो गया। महिला ने शोर भी मचाया और पुलिस को सूचित भी किया,
परंतु बदमाशों का पता नहीं चला। दिनदहाड़े हुई इस लूटपाट की घटना से महिलाओं में
रोष व्याप्त है।