महिला की नोएडा में हत्या, शव सिम्भावली में फैंका

 

महिला की नोएडा में हत्या, शव सिम्भावली में फैंका

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा 18 जुलाई को नवादा नहर से बरामद एक संदूक में बंद मिली महिला की लाश की शिनाख्त 28 वर्षीया शशि निवासी नोएडा, सैक्टर-128 थाना एक्सप्रैस वे के रुप में की गई है।

शशि की हत्या उसकी सहेली अंजली ने अपने पती वीरेंद्र तथा थाना बाबूगढ़ के गांव अटूटा निवासी अपने जीजा दिनेश के साथ मिलकर की। शशि को प्लाट दिलाने के नाम पर आरोपियों ने 14 लाख रुपए लिए थे। शशि 14 लाख रुपए वापिस मांग रही थी जिस कारण शशि की हत्या कर शव को बक्से में बंद कर नवादा नहर में फैंक दिया गया।

शशि की हत्या को अंजाम देने की कहानी 16 जुलाई से शुरु हुई जब अंजली, शशि को अपनी स्कूटी पर बैठा कर कहीं ले गई। अंजली तो लौट आई, परंतु शशि नहीं लौटी।

शशि के पति भूपेंद्र ने 17 जुलाई को एक्सप्रैसवे थाने में शशि की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। आरोपी, भूपेंद्र के साथ शशि को खोजने का नाटक भी करते रहे। 18 जुलाई को अंजली भी गायब हो गई। अंजली 23 जुलाई को सिम्भावली में नहर किनारे बेहोश मिली तो पुलिस ने अंजली को सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया और बाद में एक्सप्रैसवे पुलिस को सौंप दिया।

नोएडा पुलिस द्वारा अंजली से की गई कड़ी पूछताछ पर अंजली ने शशि की हत्या का भेद खोल दिया। 28 जुलाई को मृतका के परिवारजनों ने थाना सिम्भावली पहुंच कर उसके कपड़ों, फोटो के आधार पर शशि की शिनाख्त की है।