मां बेटे की
मौत पर पति सहित पांच पर हत्या का मुकदमा
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना
बाबूगढ़ के गांव रसूलपुर में गुरुवार की अपराहन एक महिला व उसके 18 माह बेटे की हुई संदिग्ध मौत के सिलसिले में पुलिस ने
हत्या का मुकदमा दर्ज किया।
यह मुकदमा
मृतका के भाई संजू (ततारपुर) ने दर्ज कराया है और पुलिस रिपोर्ट में मृतका के पति
विपिन, प्रताप ससुर, मुनेश सास, सचिन व उसकी पत्नी प्रीति को नामजद किया है आरोपियों
पर षड्यंत्र रच कर हत्या करने का आरोप है।
बता दें कि पुलिस ने गांव रसूलपुर में एक मकान से एक 18 माह के बालक वह उसकी मां प्रीति का शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। इस सिलसिले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।