गढ़ विधायक ने किया
भोले का जलाभिषेक
हापुड़, सीमन : बृजघाट गंगातट पर सावन मास में गंगा जल लेकर
जाने वाले श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है। रविवार को ही श्रद्धालु गंगाजल लेकर
अपने-अपने गतव्य की ओर रवाना हो गए।
गढ़मुक्तेश्वर
विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डा.कमल मलिक भी अपने मित्रों के साथ बृजघाट
गंगातट पहुंचे और मां गंगा का जल लेकर गांव आलमनगर में स्थापित प्राचीन शिव मंदिर
में महादेव का जलाभिषेक किया और भगवान शिव के प्रति आस्था व्यक्त की और पूजा
अर्चना की।