गढ़ ब्लाक के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व अन्य हुए सम्मानित
हापुड़, सीमन :पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर में गुरुवार को आयोजित ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सम्मान समारोह को भाजपा के जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने संबोधित करते हुए भाजपा द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु चलायी जा रही जनहितकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला और कहा कि भाजपा विकास के प्रति संकल्पबध्द है।समारोह में नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा रेखा हूण, गढ़मुक्तेश्वर विधायक कमल मलिक, मोहन सिंह, राजेश शर्मा, राजीव सिरोही, राहुल उपाध्याय आदि उपस्थित थे।