गांव मुबारिकपुर के हर घर में लगेगा ऑटोमेटिक हैंड सेनीटाइजर
हापुड़, सीमन :जनपद हापुड़ के सिंभावली ब्लॉक के गांव मुबारिकपुर में प्रत्येक घर में ऑटोमेटिक हैंड सेनीटाइजर लगाया जाएगा जिससे कोरोना से बचाव के लिए ग्रामीणों को मदद मिलेगी और जागरूकता पैदा होगी।
आशुतोष शर्मा ने बताया कि स्मार्ट विलेज के अंतर्गत यह प्रोजेक्ट किया जा रहा है पिछले साल मुख्य विकास अधिकारी उदय प्रताप सिंह के द्वारा शौर्य शक्ति फाउंडेशन को मुबारिकपुर गांव को स्मार्ट विलेज बनाने के लिए अनुमति प्रदान की गई थी जिसके तहत लगातार इस प्रकार के कार्य गांव में हो रहे हैं और गांव को प्रत्येक स्तर पर आत्मनिर्भर करने के लिए संगठन की टीम और गांव की टीम लगी हुई है।उन्होंने बताया कि नोएडा स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज जे. एस. एस. अकादमी आफ टेक्निकल एजुकेशन के छात्र-छात्राएं पिछले 6 महीने से इस प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैं और अब यह कार्य पूर्ण हो चुका है।अगले सप्ताह से गांव में ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर लगने शुरू हो जाएंगे जिससे 350 परिवारों को लाभ होगा और पूरा गांव कोरोना से सुरक्षित और स्वच्छ रहेगा।
शौर्य शक्ति फाउंडेशन आने वाले समय में दूसरे गांव में भी इस प्रकार के कार्य करेगा और हापुड़ सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए कार्य करेगा।