किसके सिर बंधेगा जिला पंचायत चेयरमैन का ताज

 

किसके सिर बंधेगा जिला पंचायत चेयरमैन का ताज

हापुड़, सीमन : जिला पंचायत हापुड़ के चेयरमैन का ताज किसके सिर पर होगा, यह पता शनिवार की शाम तक चलेगा। चेयरमैन पद हेतु भाजपा प्रत्याशी रेखा नागर व सपा की प्रत्याशी रुचि यादव के बीच कड़ा मुकाबला है।

इस चुनाव में मतदाताओं की स्थिति इस प्रकार है- भाजपा-4, सपा-4, रालोद-एक, बसपा-5, निर्दलीय-5, कुल 19 सदस्य हैं। चेयरमैन पद हेतु मतदान शनिवार, 3 जुलाई-2021 की सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक कलैक्ट्रेट में स्थित जिला मैजिस्ट्रेट न्यायालय में होगा। जिला प्रशासन ने मतदान की सभी तैयारी पूरी कर ली है और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है।