लापता व्यक्ति का शव मिला
हापुड़, सीमन/अशोक
तोमर : थाना बाबूगढ़ के गांव नूरपुर तिनाया से सोमवार
से गायब एक व्यक्ति का शव गांव के ही बम्बे से बरामद हुआ। मृतक की पहचान मुन्नु के
बेटे कलुवा के रुप में हुई है।
पारिवारिक सूत्रों
के अनुसार कलुवा सोमवार की सुबह घर से निकला था फिर वह लौटकर नहीं आया। बुधवार की
सुबह कलुआ का शव गांव के ही निकट पानी के बम्बे से बरामद हुआ है। परिवारजनों का
रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस जांच कर रही है।