गांव नवादा में पौधरोपण कर संरक्षण का लिया संकल्प
हापुइ, सीमन: राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण समिति के तत्वावधान में जे. पी. पब्लिक स्कूल ग्राम नवादा में शनिवार क़ो सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक विजयपाल, चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत, भूमि विकास बैंक चेयरमैन योगेन्द्रसिंह, पूर्व विधायक धर्मेश तोमर,पवन त्यागी आदि ने वृक्षारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
इस पर आयोजित समारोह को जनप्रतिनिधियों ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।